scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: 24 घंटे में Coronavirus के 40,134 केस आए, 422 मौतें, Kerala में दर्ज हुए सबसे ज्यादा मामले

बड़ी खबरें: 24 घंटे में Coronavirus के 40,134 केस आए, 422 मौतें, Kerala में दर्ज हुए सबसे ज्यादा मामले

देशभर में कोरोना वायरस महामारी के मामले एक फिर से बढ़ने लगे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार- बीते 24 घंटे में 40,134 नए मामले दर्ज किए गए हैं. और वायरस की वजह से 422 लोगों की जान चली गई है. टोटल एक्टिव केस 3,16,95,958 तक पहुंच गया है. तो कुल मौतों की संख्या 4 लाख 24 हजार तक पहुंच गया है. केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तमिल नाडु और कर्नाटक में सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. और सबसे ज्यादा मौतें बीते 24 घंटे में महाराष्ट्र में हई है. रिकवरी रेट 97.35 फीसदी पहुंच गया है. देखें वीडियो.

India is witnessing a spike in Covid-19 cases for the last some days. In the last 24 hours, 40,134 new Covid-19 cases were reported. And, 422 succumbed due to the virus. The recovery rate stands at 97.35 percent. 36,946 patients recovered in the last 24 hours. Total active cases stands at 3,16,95,958. Total death tolls stand at 4,24,773. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement