scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: Russia से 70 हजार AK-103 राइफल खरीदेगा भारत, वायुसेना के जवान करेंगे इस्तेमाल

बड़ी खबरें: Russia से 70 हजार AK-103 राइफल खरीदेगा भारत, वायुसेना के जवान करेंगे इस्तेमाल

भारत ने रूस के साथ एक इमरेजेंसी डील साइन किया है. जिसके तहत भारत 70 हजार AK-103 असॉल्ट राइफल खरीदेगा. यह हथियार वायुसेना के लिए खरीदा जा रहा है. इन हथियारों को खरीदने में कुल खर्च करीब 3 सौ करोड़ रुपये आएंगे. ये राइफलें मौजूदा इंसास राइफलों की जगह लेगी. वर्तमान में एशिया में आतंकवाद का संकट बढ़ने वाला है. ऐसा अनुमान है कि टेरर एक्टिविटी में इजाफा होगा. क्योंकि तालिबान ने अफगानिस्तान पर कब्जा कर लिया है. और पाकिस्तान के रास्ते आतंकवादी भारत में घुसने का प्रयास करेंगे. देखें वीडियो.

China’s aggression in Ladakh last year has added a new impetus to the Indian army’s requirements for modern military hardware. And, Taliban capturing Afghanistan, militants got a new advanced weapon of America, is a threat for India. India signed a deal with Russia, procuring 70 thousand AK-103 assault rifles under emergency supervision. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement