जम्मू-कश्मीर के भारतीय जनता पार्टी के चीफ रविंद्र रैना ने शनिवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी नेता) और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती पर हमला बोला. रविंद्र रैना ने पीडीपी नेता को देशद्रोही बताया. पीडीपी नेता ने तालिबान के बहाने केंद्र सरकार पर हमला बोला था. जिसका जवाब रविंद्र रैना ने दिया. पीडीपी नेता ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा दोबारा दिया जाए. तालिबान ने शक्तिशाली अमेरिका को भागने के लिए मजबूर किया. हमारा इम्तिहान मत लो. महबूबा के बयान को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. देखें वीडियो.
Politics engulfs over a statement on Peoples Democratic Party chief and Former Chief Minister of J&K Mehbooba Mufti comments on Afghanistan crisis. The comments triggered a sharp reaction by the Bharatiya Janata Party. Former Member of J&K assembly Ravinder Raina calls PDP chief as a traitor. Watch the video to know more.