scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Cabinet में 6 नए मंत्रियों को दिलाई जा सकती है शपथ, UP, Bihar समुदाय को मिल सकता प्रतिनिधित्व

Modi Cabinet में 6 नए मंत्रियों को दिलाई जा सकती है शपथ, UP, Bihar समुदाय को मिल सकता प्रतिनिधित्व

मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पहली बार बड़ी फेरबदल की तैयारी की जा रही है.आज शाम साढ़े पांच बजे हो सकता है मोदी मंत्रिमंडल का विस्तार जिसमें 20 से ज्यादा नए चेहरों शामिल किया जा सकता है. केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार से बड़ा संदेश देने की कोशिश होगी, सरकार में दलित, ओबीसी और युवा चेहरों को तरजीह दी जा सकती है. मंत्रिमंडल से पहले मंत्रालय का विस्तार होगा. केंद्र ने मिनिस्ट्री ऑफ को-ऑपरेशन के नाम से नया विभाग बनाया है. इसी के साथ मोदी मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल हो सकते हैं, उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकता है. देखें खबरें सुपरफास्ट.

For the first time in the second term of the Modi government, a major reshuffle is going to be witnessed. The expansion of the Modi cabinet can take place at 5:30 pm, in which more than 20 new faces can be included. Preference can be given to Dalit, OBC, and youth faces in the Government. The ministry will be expanded before the cabinet. The Center has created a new department in the name of the Ministry of Cooperation. Jyotiraditya Scindia can also get a seat in the Modi cabinet. Watch this episode.

Advertisement
Advertisement