पेगाास जासूसी कांड और नए कृषि कानूनों को लेकर गतिरोध कम होता नहीं दिख रहा है. आज यानि गुरुवार को मानसून सत्र के दौरान दोनों सदनों में पेगाास और कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी सांसदों ने जमकर सरकार की घेराबंदी की. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव, पेगासस पर चर्चा की मांग. बुधवार को टीएमसी के राज्यसभा सांसदों ने की थी मार्शलों से धक्कामुक्की. दिनभर के लिए निलंबित किए गए थे टीएमसी के 6 सांसद. तो पेगाास मुद्दे पर देश के सर्वोच्च न्यायालय 'सुप्रीम कोर्ट' में सुनवाई हुई. देखें वीडियो.
During the Monsoon Session of Parliament, uproar continues in Lok Sabha over the Pegasus snooping row and farm laws. Opposition leaders continue to attack and sloganeering Centre over these. Wednesday was the most productive day of the monsoon session, as Rajya Sabha passes three bills. Congress MP Manish Tewari moves adjournment motion notice in LS over Pegasus. Meanwhile, Supreme Court hears multiple pleas seeking probe into snoop gate. Watch the video to know more.