scorecardresearch
 
Advertisement

Navjot Singh Sidhu ने किया शक्ति प्रदर्शन, विधायकों संग Golden Temple में माथा टेका

Navjot Singh Sidhu ने किया शक्ति प्रदर्शन, विधायकों संग Golden Temple में माथा टेका

नवजोत सिंह सिद्धू ने आज अमृतसर में अपना शक्ति प्रदर्शन किया. पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद नवजोत सिंह सिद्धू आज स्वर्ण मंदिर पहुंचे. सिद्धू के साथ 62 कांग्रेस विधायक भी थे. सिद्धू के अध्यक्ष बनने के बाद से ही सीएम अमरिंदर सिंह के खेमे से नेताओं के टूटने का सिलसिला जारी है. 62 विधायकों के साथ सिद्धू कहीं न कहीं अमरिंदर के खेमे को ये संदेश दे रहें हैं कि अब हवाओं का रुख बदल गया है और अब पार्टी पे उनकी पकड़ है. फटाफट अंदाज में देखें देश की बड़ी खबरें.

Navjot Singh Sidhu was appointed as the president of the Punjab Congress on Sunday. After taking on his new role, Sidhu on Wednesday visited Golden Temple in Amritsar along with 62 Congress MLAs, which is being seen as a show of strength amid his disputes with CM Amarinder Singh. Watch this episode of Khabren Fatafat.

Advertisement
Advertisement