मोदी कैबिनेट में बडे़ विस्तार की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक 20 नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है. यूपी, बिहार, बंगाल और महाराष्ट्र से नए चेहरे आएंगे. कई मंत्रियों की छुट्टी भी की जा सकती है. बिहार से जेडीयू से मंत्री बनेंगे, एलजेपी से पशुपति पारस को मंत्री बनाया जा सकता है. यूपी से अपना दल से मंत्री बनाया जा सकता है. निषाद पार्टी से भी मंत्री बन सकता है. उधर मंत्रिमंडल विस्तार से पहले बदले गए कई राज्यों के राज्यपाल. केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत कर्नाटक के राज्यपाल बने हैं. हरियाणा के राज्यपाल बंडारु दत्तात्रेय बने हैं. देखें ये वीडियो.
Ram Vilas Paswan's brother and LJP MP Pashupati Kumar Paras, who formed a separate faction after rebelling from Chirag has come to Delhi after the call of Home Minister Amit Shah in the midst of the discussion of cabinet expansion of the Modi Government at the Center. It is believed that Paras can become a minister in the Modi cabinet. According to sources, Chirag has not received any phone call so far regarding making him a minister. Watch this video.