कल से उत्तर प्रदेश के दो दिनों के दौरे पर निकलेंगी कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी. कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ कई सियासी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी. प्रियंका कार्यकर्ताओं का हैसला बढ़ाएंगी. प्रियंका के दौरे को लेकर कांग्रेस के दफ्तरों में हलचल तेज हो गई है. पार्टी दफ्तर में तैयारियां भी तेज हो गई हैं. योगी सरकार को घेरने की तैयारी कांग्रेस पार्टी ने कर ली है. किसान, पेट्रोल-डीजल, सरसों तेल और क्राइम जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस बीजेपी को घेरने की कोशिश करेगी. प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. देखें वीडियो.
AICC General Secretary, Priyanka Gandhi Vadra on two days tour of Uttar Pradesh. Priyanka will be in Lucknow on 16th July. Assembly elections are scheduled in Uttar Pradesh in the upcoming six months. Ahead of the elections, Priyanka is expected to launch the poll campaign. She visited UP lastly on March 7. She is re-visiting the state nearly after four months. Watch the video to know more.