आज संसद से 2 किलोमीटर दूर आंदोलनकारी किसानों ने किसान संसद की शुरूआत कर दी. प्रदर्शनकारी किसान आज राजधानी की सरहदों से पहुंच गए दिल्ली के बीचो-बीच जंतर मंतर पर. और धावा बोल दिया अपनी मांगों के साथ सरकार पर. कानून वापसी से कम पर नहीं बनेगी बात. पहले दिन किसान ने 11 के बजाय दोपहर 12 बजे यहां पहुंचे. एक तरफ जंतर-मंतर पर किसानों ने अपनी संसद से संग्राम छेड़ा है तो दूसरी तरफ देश की संसद में भी घमासान मच गया. राज्यसभा और लोकसभा में जबरदस्त हंगामा हुआ. दिल्ली पुलिस सुरक्षा को लेकर मुस्तैद है. देखें वीडियो.
The protesting farmers who have been camping at the Delhi borders for months have reached Jantar Mantar in Delhi to further intensify their agitation against the three new farm laws. Protesters began 'Kisan Sansad' at Jantar Mantar after paying respects to 500 farmers who lost their lives during the agitation. Delhi police have beefed up the security, and intel agencies are on high alert. Watch the video to know more.