पंजाब में कैप्टन-सिद्धू के बीच तनातनी बरकरार है. सूत्रों के मुताबिक कैप्टन अमरिंदर सिंह तब तक सिद्धू से मुलाकात नहीं करेंगे जब तक सिद्धू उनसे माफी ना मांग लें. वहीं पंजाब कांग्रेस में चल रहे झगड़े को सुलझाने की कवायद तेज हो गई है. कांग्रेस के सीनियर नेता हरीश रावत ने कैप्टन अमरिंदर सिंह से मुलाकात के बाद कहा है कि आलाकमान जो भी फैसला लेगें उसे कैप्टन अमरिंदर सिंह मानेंगे. पंजाब कांग्रेस में अमरिंदर और सिद्धू का झगड़ा अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस झगड़े को सुलझाने के लिए कांग्रेस ने नया फॉर्मूला निकाला है. पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जा सकते हैं सिद्धू, देखें ये वीडियो.
The political tussle between Captain-Sidhu continues in Punjab. According to sources, Captain Amarinder Singh will not meet Sidhu until Sidhu apologizes to him. At the same time, the exercise of resolving the ongoing dispute in the Punjab Congress has intensified. Senior Congress leader Harish Rawat has said after meeting Captain Amarinder Singh that whatever decision the high command takes, it will be considered by Captain Amarinder Singh. The fight between Amarinder and Sidhu in Punjab Congress has now reached a turning point. To resolve this dispute, Congress has come up with a new formula. Sidhu can be made Punjab Congress President, watch this video.