पंजाब कांग्रेस में विवाद लगातार बढ़ते जा रहा है. सीएम अमरिंदर सिंह किसी भी कीमत पर सिद्धू को पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष बनते नहीं देखना चाहते है. इसे रोकने के लिए उन्होंने प्रताप सिंह बाजवा से हाथ मिला लिया है. सिद्धू की ताजपोशी रोकने के लिए पंजाब में कांग्रेस सांसदों की भी आज बैठक करेंगे. सूत्रों के मुताबिक पंजाब के लोकसभा और राज्यसभा के सांसद बाजवा के घर पर बैठक के बाद सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. जिसके बाद वो सोनिया गांधी से नवजोत सिंह सिद्धू को प्रदेश अध्यक्ष न बनाने की अपील करेंगे. अन्य खबरों को जानने के लिए देखें ये वीडियो.
CM Amarinder Singh does not want to see Sidhu becoming Punjab Congress President at any cost. To stop this, he has joined hands with Pratap Singh Bajwa. Congress MPs in Punjab will also meet today to stop Sidhu's coronation. According to sources, the Lok Sabha and Rajya Sabha MPs from Punjab appeal to Sonia Gandhi not to make Navjot Singh Sidhu the state president. Watch this video to know other news.