scorecardresearch
 
Advertisement

फटाफट: Rahul Gandhi-Prashant Kishor की मुलाकात, Punjab को लेकर हुई माथापच्ची

फटाफट: Rahul Gandhi-Prashant Kishor की मुलाकात, Punjab को लेकर हुई माथापच्ची

राहुल गांधी से चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की आज मुलाकात हुई है. इस मुलाकात में प्रियंका गांधी भी मौजूद थीं. राहुल-प्रियंका और प्रशांत किशोर की बैठक में पंजाब को लेकर माथापच्ची के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बैठक में हरीश रावत और वेणुगोपाल भी मौजूद रहे. पंजाब को लेकर कांग्रेस जल्द ही कुछ बड़े फैसले ले सकती है. इस पर हरीश रावत ने कहा कि 3-4 दिन में अच्छी खबर मिलेगी. प्रशांत किशोर कैप्टन अमरिंदर से भी पहले मिल चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक चुनावी रणनीतिकार सिद्धू के साथ पैचअप की कोशिश कर रहे हैं. राहुल और प्रशांत किशोर की मीटिंग के दौरान ही सिद्धू ने ट्विटर पर सफाई दी और आम आदमी पार्टी में जाने के कयास को खारिज किया. सुबह सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ की थी. उन्होंने लिखा था कि मेरे काम और सोच की AAP ने हमेशा कद्र की है. देखिए खबरें फटाफट.

Poll strategist Prashant Kishor met former Congress president Rahul Gandhi. According to sources, the meeting could result in a major decision over the party's strategy in Punjab ahead of the assembly elections due next year. This meeting between senior Congress leaders and Prashant Kishor comes at a time when the party is working out a strategy to accommodate both CM Amarinder Singh and MP Navjot Singh Sidhu. Watch this video.

Advertisement
Advertisement