scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: Raigad हादसे पर कंद्र की नजर, युद्धस्तर पर जारी है राहत-बचाव कार्य

बड़ी खबरें: Raigad हादसे पर कंद्र की नजर, युद्धस्तर पर जारी है राहत-बचाव कार्य

महाराष्ट्र में बारिश ने कोहराम मचा रखा है. कई इलाकों में बारिश जानलेवा हो गई. पानी के बीच जिंदगियां फंसी हुई हैं. करीब 80 लाख लोग इस वक्त महाराष्ट्र में बाढ़ की चपेट में हैं. रायगढ़ में भूस्खलन ने तीन दर्जन से ज्यादा लोगों की जान ले ली. और अभी भी वहां जिंदगी बचाने की जद्दोजहत जारी है. एनडीआरएफ से लेकर सेना तक रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है. रायगढ़ हादसे पर कंद्र की नजर बनी हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूस्खलन की वजह से हुई मौतों को लेकर दुख जताया है. तो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से बातचीत की है. शाह ने कहा है कि- केंद्र लोगों की जान बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है. देखें वीडियो.

Raigad is the worst affected district due to floods. Over 36 have lost their lives and many are still trapped. Rescue operation is underway. The Maharashtra government also announced an ex-gratia of Rs 5 lakh each to the kin of people, who have died in landslides triggered by heavy rains in different parts of the state. The injured will be treated in hospitals at the state's expense.

Advertisement
Advertisement