scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ी खबरें: Delhi दौरे पर Mamata Banerjee, Sonia Gandhi और विपक्षी नेताओं से करेंगी मुलाकात

बड़ी खबरें: Delhi दौरे पर Mamata Banerjee, Sonia Gandhi और विपक्षी नेताओं से करेंगी मुलाकात

तृणमूल कांग्रस पार्टी की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दिल्ली दौरे पर हैं. मुख्यमंत्री इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगी. ममता का 5 दिवसीय दिल्ली दौरा है. 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ममता लगातार मंथन कर रही हैं. और ऐसा माना जा रहा है कि ममता का दिल्ली आने के पीछे विपक्ष को एकजुट करना मकसद है. मुख्यमंत्री ने 21 जुलाई को अपने भाषण ने कहा था कि 2021 में उनका लक्ष्य 2024 है. ममता ने तो यहां तक ऐलान कर दिया कि अगर उनका फोरम सत्ता में आता है तो पूरे देश को मुफ्त में राशन दिया जाएगा. देखें वीडियो.

Days after the Kehla Hobe war cry, All India Trinamool Congress leader and West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee in New Delhi to for mission 2024. Didi is likely to meet Sonia Gandhi, other senior leaders & will pay Prime Minister Narendra Modi a courtesy visit. TMC plans a strategy to take BJP head-on in 2024 Polls. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement