scorecardresearch
 
Advertisement

48 घंटे के भीतर America ने लिया Kabul हमले बदला, देखें खबरें फटाफट

48 घंटे के भीतर America ने लिया Kabul हमले बदला, देखें खबरें फटाफट

अमेरिका ने 48 घंटे के भीतर काबुल आतंकी हमले का बदला ले लिया है. काबुल ब्लास्ट के जवाब में अमेरिकी सेना ने ड्रोन से नांगरहार में ISIS-K के ठिकानों पर हवाई हमला किया. बताया जा रहा है कि इस हमले में काबुल ब्लास्ट का साजिशकर्ता मारा गया है. एयर स्ट्राइक के बाद अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट से लोगों को हटने के लिए कहा है. अमेरिका को आशंका है कि काबुल एयरपोर्ट पर फिर से आतंकी हमला हो सकता है. इससे पहले गुरुवार को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट के पास दो बड़े धमाके हुए. इन धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. इन धमाकों में 13 अमेरिकी सैनिक भी मारे गए. देखें खबरें फटाफट.

Less than 48 hours after Kabul airport blasts that killed over 100 including 13 US soldiers, the US military conducted airstrikes targeting Islamic State in Nangarhar. The US claimed that a key member of ISIS-Khorasan was killed in the airstrikes. Watch the video for more such updates.

Advertisement
Advertisement