मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बीच टकराव जारी है. गुरुवार को ममता ने कहा कि- कोरोना वायरस के ज्यादातर वैक्सीन सप्लाई भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों को दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने केंद्र से दृढ़तापूर्वक निवेदन किया कि वैक्सीन सप्लाई में भेदभाव न करें. बंगाल में वैक्सीन की किल्लत है. और जिसे लेकर ममता केंद्र पर लगातार हमला बोल रही है. ममता ने तो ये कह डाला कि- सबसे बड़ी समस्या ये है कि केंद्र काबिल नहीं है कि देश के लोगों के लिए टीकों की आपूर्ति पैदा कर सके. देखें वीडियो.
The alteration between West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee and the Centre continues even after the assembly polls. On Thursday, CM Mamata said- Centre is discriminating in providing Coronavirus vaccines. BJP ruled states received a major supply of chunks, and some states are facing a crisis. The covid-19 situation may be grim in the coming days if vaccine supply is not augmented in Bengal. Watch the video to know more.