सैलाब के संकट से दिल्ली दूर नहीं है. यमुनानगर के हथिनीकुंड बैराज से छोड़े गए पानी से दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ गया है और निचले इलाकों में सैलाब का संकट मंडरा रहा है. हरियाणा के हथिनीकुंड बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने से यमुना में उफान है. पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 1 लाख 60 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. अभी खतरे के निशान से सिर्फ 1 सेंटीमीटर नीचे है यमुना. लेकिन हथिनीकुंड का पानी आने पर बुराड़ी, यमुना खादर, समेत कई इलाकों में बढ़ सकता है संकट. आम तौर पर हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी 48 से 72 घंटे में दिल्ली पहुंचता है. देखिए खबरें फटाफट.
The water level in the Yamuna in Delhi rose after a huge amount of water was released from the Hathnikund barrage into the river. This water may add to the woes of Delhiites. The water discharged from the barrage normally takes two-three days to reach the national capital. Watch the video for more updates.