राजनीति में आजकल डिग्री पर काफी हो हल्ला हो रहा है. नरेंद्र मोदी ने पहले घोषणा की नहीं थी कि उनकी सरकार आने के बाद डिग्री पर 'डांस' होगा. लेकिन अच्छे दिन आने से पहले ही डिग्री का डमरू बजने लगा. दिलचस्प बात ये है कि ये डमरू ने कांग्रेस वालों के हाथ में है. जिनकी डिग्री जनता ने फाड़ दी है.