जैसे-जैसे वक्त बीत रहा है अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे का दायरा बढ़ रहा है. तालिबान की हदें तमाम नए इलाकों तक पहुंच गई हैं. एक तरह से कहें तो अफगानिस्तान फिर से गृहयुद्ध के मुहाने पर खड़ा है. अफगानिस्तान में नाटो की कार्रवाई अब लगभग खत्म हो चुकी है. नाटो सैनिक 9/11 हमले के बाद यहां आए थे, अब दो दशक बाद अफगानिस्तान को उसके हालात पर छोड़ कर ये सैनिक लौट रहे हैं. कहा जा रहा है कि अभी यहां नाटों के एक हजार सैनिक सुरक्षा के लिए रुकेंगे, लेकिन तालिबान का कहना है कि जो विदेशी सैनिक अफगानिस्तान में रुकेंगे उन्हें वो कब्जा जामाने वाली ताकत के तौर पर देखेंगे. मौजूदा हालात को देखते हुए ईरान, रुस के अलावा अब भारत भी एक्शन मोड में आ गया है. भारत में अफगान के राजदूत का आरोप है कि तालिबान को पाकिस्तान से मदद मिल रही है. देखें खोज खबर का ये एपिसोड.
Taliban seems to increase its area in Afghanistan. The limits of the Taliban have reached all new areas. In a way, Afghanistan is again on the verge of civil war. NATO operations in Afghanistan are almost over now. NATO soldiers came here after the 9/11 attack, now after two decades, these soldiers are returning leaving Afghanistan on its situation. The US Central Command has said that an estimated 30 to 44 percent of American troops have been withdrawn from Afghanistan until last month. In view of the current situation, apart from Iran, Russia, now India has also come into action mode. The Afghan ambassador to India alleges that the Taliban is getting help from Pakistan. Watch this episode.