तालिबान अफगानिस्तान पर पूरी तरह से कब्जा कर चुका है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उप राष्ट्रपति अमीरुल्लाह सालेह देश छोड़कर छू मंतर हो चुके हैं. तालिबानी आतंकी राष्ट्रपति भवन मे गुल गपाड़ा कर रहे हैं और पूरे अफगानिस्तान में आतंक का मंजर पैर पसार चुका है. तालिबानी आतंकियों के डर से लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं. हवाई जहाज बस बन गई हैं. हवाई जहाज पर लोग लटक कर सवार होने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग तो डरकर विमान के टायर में लटक गए थे. लेकिन नीचे गिरकर उनकी मौत हो गई. इससे डर और खौफ का अंदाजा लगाया जा सकता है. आखिर तालिबान ने अफगानिस्तान में कैसे अचानक कब्जा कर लिया, जानने के लिए देखिए वीडियो.
The Taliban have taken control of Afghanistan after President Ashraf Ghani and his top ministers stepped down from their posts and fled the country on Sunday. Ten people were killed on Monday as a sea of Afghans, desperate to leave the country, thronged Kabul airport after Taliban insurgents seized the capital, prompting the US military to suspend evacuations to clear the airfield. After all, how the Taliban suddenly took over Afghanistan, watch the video to know.