scorecardresearch
 
Advertisement

आजादी के अमृत महोत्सव पर विकास की क्या रूप-रेखा रखेंगे PM Modi? देखें

आजादी के अमृत महोत्सव पर विकास की क्या रूप-रेखा रखेंगे PM Modi? देखें

हिंदुस्तान की आजादी के जश्न का जोरदार आगाज हो चुका है. पूरे देश की निगाहें लाल किले की तरफ हैं, जहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आठवीं बार तिरंगा फहरायेंगे. क्या प्रधानमंत्री इस दफा फिर से कोई नयी नीति का ऐलान करेंगे या फिर किसी नयी योजना की आधार शिला रखी जाएगी. लाल किले की प्राचीर से जब प्रधानमंत्री मोदी इस स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराएंगे, भारत आजादी की 75वीं वर्षगांठ का जश्न मना रहा होगा. प्रधानमंत्री मोदी आठवीं बार इस ऐतिहासिक इमारत से देश को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री क्या बोलेंगे, किन मुद्दों पर बोलेंगे, देश और दुनिया को क्या संकेत और संदेश देंगे, तमाम सवाल इस वक्त सबके मन में उमड़ घुमड़ रहे हैं. देखिए ये रिपोर्ट.

India is going to celebrate the 75th Independence Day tomorrow. Everybody is keen to know that what Prime Minister Narendra Modi will be saying in his address from the Red Fort. Prime Minister Modi will address the nation for the eighth time from this historic building. What PM Modi is going to announce or on what issues PM will speak, watch this report to know.

Advertisement
Advertisement