scorecardresearch
 
Advertisement

साउथ चाइना सी में China को घेरने के लिए तैयार भारत, सात देशों के साथ करेगा युद्धाभ्यास

साउथ चाइना सी में China को घेरने के लिए तैयार भारत, सात देशों के साथ करेगा युद्धाभ्यास

साउथ चाइना सी में चीन की चिंगारी अब बुझने वाली है. अभी तक चीन यहां अपनी दादागीरी चलाता था और दावा करने वाले देशों पर धौंस जमाता था. लेकिन अब भारत ने चीन की धार को कुंद करने का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है. साउथ चाइना सी में चीन को सबक सिखाने के लिए भारत चार घातक युद्धपोत भेज रहा है और अमेरिका समेत सात देशों के साथ समंदर में युद्धाभ्यास करेगा. भारत की इस तैयारी से चीन तिलमिला उठा है लेकिन गलवान की हिंसक झड़प के बाद से ही भारत चीन को घेरने की तैयारी कर रहा है. देखें खोज खबर.

India has prepared a blueprint to show China its place in the South China Sea. To teach a lesson to China, India is sending four deadly warships and will exercise in the sea with seven countries including America. Since the violent clash of Galvan, India is preparing to surround China and it has finally for the opportunity. Watch this report.

Advertisement
Advertisement