इंसान की जिद और तकनीक की ताकत मिलकर क्या कर सकती है. कल पूरी दूनिया फिर से ये नजारा देखेगी. 11 जुलाई को Virgin group के RICHARD BRANSON स्पेस टूर करके तहलका मचा चुके हैं. अब तैयारी JEFF BEZOS की है. JEFF BEZOS कल टेक्सस से स्पेस के लिए उड़ान भरने जा रहे हैं. जेफ की ये उडान कई मायनों में खास होने वाली है. कल की उडान अंतरिक्ष और इंसान के रिश्ते की नई इबारत लिखेगी. कल तय हो जाएगा की स्पेस में घूमने जाने का रास्ता आगे कैसा होगा. इसके अलावा जिस space craft से कल JEFF BEZOS उड़ान भरेंगे. उसका खास रिश्ता भारत से भी है. इस यान को तैयार करने वालों में एक भारतीय मूल के संजल गावंडे भी हैं. देखें वीडियो.
After the Richard Branson space tour. Now the preparation is for Jeff Bezos is going to fly to space from Texas tomorrow. This flight of Jeff is going to be special in many ways. It will decide futures tourism to space. Apart from this, the spacecraft from which Jeff Bezos is going to fly has a special relationship with Sanjay Gawande of Indian origin who is one of the those who designed this spacecraft. Watch video.