प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल 2.0 के कैबिनेट विस्तार का कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन में बुधवार को पूरा हो गया. जिसमें बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं. मंत्रिमंडल में 15 कैबिनेट, 28 राज्य मंत्रियों ने शपथ ली. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में यह पहली बार है जब कैबिनेट में फेरबदल हुआ है. कैबिनेट विस्तार में कुछ पुराने चेहरे मंत्रिमंडल से बाहर हो गए और नए चेहरों को जगह मिल गई. नए मंत्रियों ने आज अपना काम काज भी संभाल लिया. कैबिनेट विस्तार के एक दिन बाद यानी आज कैबिनेट बैठक भी हो चुकी है जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए. लेकिन इस समय चर्चा हो रही है उस टास्क की जो पीएम मोदी ने अपनी नई टीम को दिया है. देखिए ये Video.
Around 43 MPs took oath in Union Cabinet expansion on Wednesday. This was the first mega cabinet expansion of the second term of the Narendra Modi government. A day after the reshuffle and expansion the Union Cabinet held its first meeting on Thursday. Watch this video to know what task PM Modi gave to the new ministers.