scorecardresearch
 
Advertisement

क्या है Punjab Congress में सुलह का फॉर्मूला? देखें तेज खोज-खबर

क्या है Punjab Congress में सुलह का फॉर्मूला? देखें तेज खोज-खबर

सोनिया से मुलाकात और कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान के बाद पंजाब की राजनीति में कलह का नया चैप्टर शुरू हो रहा है. शुक्रवार को चिट्ठी लिखकर अमरिंदर सिंह ने जिस तरह आलाकमान से नाराजगी जताई थी. उससे पंजाब से लेकर दिल्ली तक में खलबली मच गई थी. आननफानन में नाराज कैप्टन को मनाने के लिए पंजाब के प्रभारी हरीश रावत को चंडीगढ़ तक दौड़ लगानी पड़ी. लेकिन गमीमत रही कि रावत राहत भरी खबर लेकर दिल्ली लौटे. उधर सिद्धू का ब़डी लैंग्वेज बता रहा है कि अब पंजाब में बड़ी सियासी पारी खेलने को वो तैयार हैं. देखें वीडियो.

After the statement of Captain Amarinder Singh, a new chapter of discord is starting in the politics of Punjab. The way Amarinder Singh had expressed displeasure with the high command by writing a letter on Friday over Sidhu, the panic created in Congress. In a hurry, Harish Rawat, in charge of Punjab, had to run till Chandigarh to persuade the angry captain. Watch video.

Advertisement
Advertisement