पहाड़ों पर जमीन धंस रही हैं तो मैदानों पर पानी से हाहाकार मचा है. इस हाहाकार के बीच कुदरत के कहर की एक हैरान करनेवाली तस्वीर किन्नौर से आई है. जहां चट्टान गिरी तो उसकी चपेट में आने से 9 लोगों की मौत हो गई, मृतकों के प्रति पीएम मोदी ने संवेदना जताई है और मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है. राज्य सरकार ने भी मृतकों के परिजनों के लिए 4-4 लाख रुपये मुआवजे का एलान किया है. साथ ही घायलों के लिए भी 50-50 हजार रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया गया है . देखें वीडियो.
A landslide incident took place in Kinnaur of Himachal, which took the lives of 9 people. PM Modi has expressed condolences on this dead and announced a compensation of Rs 2 lakh each to the family of the deceased. The state government has also announced a compensation of Rs 4 lakh each for the next of kin of the deceased. Along with this, 50-50 thousand rupees compensation has also been announced for the injured. Watch video.