देश के कई राज्य इस समय बाढ़ की विभीषिका झेल रहे हैं. गुजरात के राजकोट में एक कार बारिश की इस बाढ़ में ऐसे बह गई जैसे कोई खिलौना. वहीं आफत की इस बारिश से महाराष्ट्र के लोगों को का जीना मुहाल हो गया है. हालांकि एनडीआरएफ की टीम राहत और बचाव के काम में जुटी है और लोगों तक राहत के सामानों को पहुंचाया जा रहा है. महाराष्ट्र तबाही का ये विकराल मंजर चालीस बरस बाद देख रहा है. यहां हो रही बेहिसाब बारिश से 50 से ज्यादा गांव पूरी तरह से डूब चुके हैं औऱ हजारों गांव बाढ़ की इस विभीषिका की भेंट चढ़ चुके हैं. देखें वीडियो.
Many states of the country are currently facing the threat of floods. In Rajkot, Gujarat, a car got washed away like a toy in this flood of rain. Apart from this Maharashtra is seeing this terrible scene of devastation after 40 years. More than 50 villages have been completely submerged due to the incessant rains and thousands of villages have come under the threat of floods. Watch video.