हम अपने जनप्रतिनिधियों से संसद में मर्यादा बनाए रखने की उम्मीद रखते हैं. हालांकि विरोध के चक्कर में विपक्ष के कुछ संसद सदन की कार्यवाही के दौरान भी मर्यादा की सीमा लांघ गए. नतीजा ये रहा कि लोकसभा की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा. अब नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे ही 10 सांसदों पर निलंबन की तलवार लटक रही है. दरअसल इन सांसदों ने वेल में जाकर हंगामा करते हुए पर्चे लहराए. जिसके बाद क्या हम अब ये उम्मीद लगा सकते हैं कि लोकतंत्र के मंदिर की मर्यादा पर अब दोबारा आंच नहीं आएगी संसदीय परंपरा का पालन हो पाएगा. देखें वीडियो.
We expect our public representatives to maintain decorum in Parliament. However, due to the protest, some of the opposition members crossed the limits of dignity even during the proceedings of the Parliament. As a result, the proceedings of the Lok Sabha had to be adjourned several times. Now the sword of suspension is hanging on 10 such MPs who violate the rules.Watch video.