वेटलिफ्टिंग के मुकाबले में मेडल जीतकर भारत ने टोक्यो ओलंपिक में शानदार आगाज किया. मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर जीतकर टोक्यो में भारत की विजय का अभियान शुरु कर दिया. बता दें कि आज भारत ने पुरुष हाकी में भी जीत से आगाज किया. न्यूजीलैंड को भारत ने 3-2 से हरा दिया. हालांकि महिला हॉकी में भारत को हार का सामना करना पड़ा...और 10 मीटर एय़र पिस्टल मुकाबले में सौरभ चौधरी की हार और तीरंदाजी के मिक्स्ड डबल्स में भी भारत की उम्मीद टूटी.लेकिन मीराबाई के कमाल ने कुछ असफलताओं को धूमिल कर दिया. इससे पहले कर्णम मलेश्वरी ने सिडनी ओलंपिक में भारोत्तलन में ब्रॉन्ज मेडल जीता था. देखें वीडियो.
Mirabai Chanu started India's winning campaign in Tokyo by winning silver in the 49kg category. Let us tell you that today India started with victory in men's hockey as well. India beat New Zealand 3-2. Although India had to face defeat in women's hockey. Watch video.