scorecardresearch
 
Advertisement

Yogi सरकार लोगों को देने जा रही फ्री Wifi की सुविधा, देखें खोज-खबर

Yogi सरकार लोगों को देने जा रही फ्री Wifi की सुविधा, देखें खोज-खबर

उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों को फ्री वाई-फाई देने का फैसला लिया है. ये सुविधा 17 शहरों की 217 जगहों पर दी जाएगी. इसके लिए जगहों की पहचान करने के निर्देश दे दिए गए हैं.  नगर निकायों को ऐसी 217 जगहों की पहचान करने के निर्देश दे दे दिए गए हैं. सरकार पहले से कई जगहों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा दे रही है, लेकिन इसमें जो खामियां हैं, उसे भी तत्काल ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं. देखें वीडियो.

UP Government is identifying public places in 217 cities to install free WiFi. Big cities to get the facility at two locations while small cities to get the facility at one location. UP Cabinet meeting seals proposal for free WiFi facility. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement