scorecardresearch
 
Advertisement

अब Cancer के खिलाफ हथियार बनेगी Corona के लिए इस्तेमाल होने वाली Vaccine! देखें खोज खबर

अब Cancer के खिलाफ हथियार बनेगी Corona के लिए इस्तेमाल होने वाली Vaccine! देखें खोज खबर

अब एक तीर से दो शिकार होंगे. एक वैक्सीन से दो दुश्मनों का सत्यानाश होगा. अभी तक जिस वैक्सीन का इस्तेमाल मौत के वायरस कोरोना के खिलाफ कर रहे थे. अब वही कोरोना वाली वैक्सीन कैंसर के खिलाफ बड़ा हथियार बनने वाली है. अमेरिका ने mRNA वैक्सीन अपनी सेना को जैविक हमलों से बचाने के लिए बनवाई थी और इसी तकनीक पर बनाई गई. mRNA वैक्सीन कोरोना के बाद अब कैंसर का इलाज करने के लिए तैयार है. mRNA टेक्नीक पर आधारित इस वैक्सीन के फेज-2 का ट्रायल पूरा हो चुका है. अगर इस तरह की कोई वैक्सीन बाजार में आ जाता है तो कैंसर के मरीजों के लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है. देखें वीडियो.

mRNA vaccine is used to treat Corona patients till now. This vaccine uses to recognize the coronavirus and activate the immune system against the virus in humans. But researchers began exploring how to use mRNA vaccines as a new way to treat cancer. Also, a phase-2 trial of this vaccine based on mRNA technology has been completed. If such a vaccine comes on the market, then it can prove to be very beneficial for cancer patients. Watch video.

Advertisement
Advertisement