बाबुल सुप्रियो पहले ही कह चुके हैं कि वो अपने मन से उन्होंने फैसला लिया है. मगर ये समझना आसान है कि बाबुल सुप्रियो ने इस्तीफा क्यों दिया. 7 जुलाई को मोदी के कैबिनेट विस्तार में बाबुल सुप्रियो का पत्ता काट दिया गया था, वो तब भी खिन्न नजर आए थे, मगर उनकी नाराजगी धीरे धीरे धीरे धीरे इस जगह पहुंची. जहां से उन्होंने बीजेपी को विदा कह दिया. बाबुल सुप्रियो भले ही कुछ कहें, मगर बीजेपी के सांसद साक्षी महाराज उन्हें स्वार्थी कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि आदमी को इतना स्वार्थी नहीं होना चाहिए. देखें वीडियो.
Babul Supriyo has already said that he has taken his decision with his own mind. It is being said Babul Supriyo was unhappy with the party for a long time. During this Party President, JP Nadda told him to think once again about his decision. But between all this, BJP MP Sakshi Maharaj is calling him selfish. Watch video.