अक्सर देखा जाता है की माता-पिता अपने बच्चों की पढ़ने के दौरान नींद आने की आदत से परेशान रहते हैं. और बच्चे में ये आदत बहुत ही आम बात है. इसे कुछ समय तो हंसी में उड़ाया जा सकता है लेकिन आगे जाकर ये आदत बच्चों की पढ़ाई के बीच आती है जिससे उनके मार्क्स और भविष्य पर असर पड़ता है. आज की सलाह में पंडित शैलेन्द्र पांडेय बता रहे हैं कि अक्सर आपके साथ भी पढ़ते समय नींद आने की समस्या है तो इसे कैसे दूर किया जा सकता है. देखें वीडियो.
It is often seen that parents are troubled by the habit of their children falling asleep while studying. And this habit is very common. Slowly his habit comes in the middle of the education of children, which affects their marks and future. Pandit Shailendra Pandey tells that if you also have a problem feeling sleepy while studying, what can you do to overcome it. Watch the video.