अगहन का महीना शुरू हो गया है. यह ऐसा महीना है जिसे भगवान कहते हैं मैं खुद यही महीना हूं. इस महीने में ईश्वर होने के सर्वाधिक गुण पाए जाते हैं. इसे मार्गशीर्ष या अगहन का महीना कहते हैं. मार्गशीर्ष का महीना हिंदू पंचांग का नौवां महीना है. इसे अग्रहायण भी कहते हैं. हिंदू शास्त्रों में इस माह को सबसे पवित्र महीना माना जाता है. तो जानिए आचार्य शैलेंद्र पांडेय से अगहन माह की खास बातें, नियम, सावधानियां.