आज सावन के महीना का दूसरा मंगलवार है. सावन के मंगलवार को भोलेनाथ और मंगला गौरी की पूजा करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं. किस्मत कनेक्शन के इस वीडियो में बात करेंगे कि सावन में मंगला गौरी की पूजा का महत्व क्या है? ज्योतिष के अनुसार सावन में भगवान् शिव के अलावा मां गौरी की भी विशेष कृपा मिल सकती है. इसके लिए सावन के मंगलवार को मां गौरी की उपासना की जाती है. चूंकि इस पूजा से जीवन मे हर प्रकार का मंगल होता है, इसलिए इसे मंगला गौरी कहा जाता है. सावन के मंगलवार को मां गौरी की उपासना से विवाह और वैवाहिक जीवन की हर समस्या दूर की जा सकती है. देखें वीडियो.
Today, August 3, is the second Tuesday of the holy month Sawan or Shrawan. The first was on July 27. Shrawan is the holiest month, according to the Hindu rituals. Devotees preach Maa Mangla Gauri on Tuesday to get special blessings. In this video astrologer, Shailendra Pandey will discuss the importance of worshipping Maa Mangla Gauri in Sawan. Watch the video to know more.