किस्मत कनेक्शन के इस एपिसोड में पंडित सैलेंद्र पांडेय से जानिए क्या है भैया दूज का पर्व और इसका महत्व क्या है. दीपावली के दूसरे दिन कार्तिक शुक्ल द्वितिया को भैया दूज का पर्व मनाया जाता है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं, उसका स्वागत सत्कार करती हैं और उनके लम्बी आयु की कामना करती हैं. भईया दूज के दिन ही यमराज के सचिव चित्रगुप्त जी की भी पूजा होती है. बात आपकी राशियों की भी करेंगे, आपके सवालों का जवाब भी देंगे. देखिए किस्मत कनेक्शन.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey will talk Bhai Dooj. Bhai Dooj is celebrated on Kartik Krishna Dwitiya. You will also get to know about your daily horoscope and how to plan your day for fortune. Watch Kismat Connection to know more.