सोना पृथ्वी पर पाई जाने वाली मूल्यवान धातुओं में से एक है, ये समृद्धि और संपन्नता दर्शाता है. सोना उर्जा और गर्मी देता है साथ ही विष के प्रभाव को भी नष्ट करता है. सोना अगर लाभदायक हो तो व्यक्ति को समृद्ध करता है और अगर नुकसान करे तो दुर्घटनाएं कराता है. केवल शौक के लिए सोना धारण नहीं करना चाहिए.