इस खास शो में प्रख्यात ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडे बताएंगे कि क्या पति के स्वभाव और उसके करियर का स्त्री की कुंडली से कनेक्शन होता है. इसके अलावा हम बताएंगे कि पत्नी के कुंडली के कौन से ग्रहों से हम पति के स्वभाव और करियर के बारे में जान सकते हैं. ज्योतिर्विद शैलेंद्र पांडे यह भी बताएंगे किन कुंडली के आधार पर किन महिलाओं को साधारण नौकरी या जीवनयापन वाला पति मिलता है. साथ ही वह यह भी बताएंगे कि अगर पति का स्वभाव अच्छा न हो तो किन उपायों को अपनाया जा सकता है. देखें वीडियो.