आज गोवर्धन पूजा है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा को होने वाली गोवर्धन पूजा का खास महत्व होता है. गोवर्धन पूजा दिवाली के अगले दिन की जाती है. कई लोग इसे अन्नकूट के नाम से भी जानते हैं. अन्नकूट शब्द का अर्थ होता है अन्न का समूह. विभिन्न प्रकार के अन्न को समर्पित और वितरित करने के कारण ही इस उत्सव या पर्व का नाम अन्नकूट पड़ा है. इस दिन अनेक प्रकार के पकवान, मिठाई से भगवान को भोग लगाया जाता है.
The festival of lights, better known as Diwali is preceded and followed by number of festivals. Govardhan Puja is celebrated on the next day after Diwali. This year Govardhan Puja falls on today 8th November, 2018. The festival is celebrated with pomp and gaiety in Hindu households, and is an extremely special day for the devout followers of Lord Krishna, who is also known as Govardhan dhari. The puja is tied to the great legend of Krishna and mount Govardhan.