आज किस्मत कनेक्शन में बात करेंगे व्यवसाय से किस्मत और ग्रहों के संबध के बारे में. हर तरह के व्यवसाय और कारोबार के पीछे किसी एक ही ग्रह की भूमिका होती है. अगर वह ग्रह अच्छा है तो कारोबार फलता-फूलता है. अगर वह ग्रह कमजोर है तो कारोबार या तो बंद हो जाता है या नुक्सान देता है. पंडित शैलेंद्र पाण्डेय बताएंगे किस तरह के व्यवसाय से कौन से ग्रह जुड़े होते हैं. इन ग्रहों को मजबूत करने के लिए क्या करना चाहिए. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In this episode of Kismat Connection, Pandit Shailendra Pandey will tell us how luck and planets are connected to business. Pandit Shailendra Pandey will tell us which planet is connected to which business. Watch the video for more information.