इस समय बहुत सारे ऑफिसों में अप्रेजल और प्रमोशन का समय चल रहा है. अगर आप नौकरी में तरक्की चाहते हैं तो पंडित शैलेंद्र पांडे को जरूर सुनें. अगर आप शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं तो मां सरस्तवी के चित्र की स्थापना बुधवार को करें. रोज उनको सफेद फूल अर्पित करें. 27 दिनों तक ऐसा करने से अप्रेजल अच्छा होगा और नौकरी में तरक्की होगी.
If you want to progress in the job, listen to Pandit Shailendra Pandey. If you are involved in the education sector then you should establish the picture of maa Saraswati on Wednesday. the appraisal will be good and job will grow.