ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय आज आपको बताएंगे मंगल ग्रह की विशेषताओं के बारे में. मंगल को ग्रहों में सेनापित माना जाता है, ये शक्ति, ऊर्जा, आत्मविश्वास और पराक्रम का स्वामी है. इसका मुख्य तत्व अग्नि तत्व है और इसका मुख्य रंग लाल है. तांबा इसकी धातु है और जो इसका अनाज है, मेष और वृश्चिक इसकी राशियां हैं. इसके अलावा जानें आज का गुडलक