किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे क्या कोई दूसरा लोक है? हम जिस जगत में रहते हैं उसे भौतिक जगत कहा जाता है, परंतु ये वास्तविक नहीं है, ये ईश्वर की कल्पना है. इसी प्रकार से ईश्वर की कल्पना के कई जगत हैं, ये तमाम लोक हमाने मन और आत्मा के साथ जुड़े होते हैं. या तो हमें ध्यान के माध्यम से दिखाता है या कभी किसी आवेग में दिख जाता है.