scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: शुक्र प्रदोष की महिमा और शीघ्र विवाह के उपाय

किस्मत कनेक्शन: शुक्र प्रदोष की महिमा और शीघ्र विवाह के उपाय

किस्मत कनेक्शन के इस विशेष प्रकरण में देखें- एक प्रयोग से कैसे बढ़ाएं गुड लक, शुक्र प्रदोष पर शीघ्र विवाह के लिए उपाय और जीवनसाथी के दुर्यव्यवहार से परेशान न होने के उपाय. शुक्र प्रदोष के दिन प्रदोष काल में शिव जी और उनके शिष्य शुक्र की उपासना की जाती है और सौभाग्य का वरदान मिलता है. साथ ही दीर्घायु होने का वरदान भी मिलता है. विवाह में विलंब हो रहा है तो शुक्र प्रदोष का दिन विशेष महत्वपूर्ण होता है. इस दिन विशेष प्रयगों से विवाह में आ रही अड़चनों को दूर कर सकते हैं.

In this special episode of Kismat Connection, watch how one experiment can boost up your good luck, tips to get married on Shukra pradosh. You will also get to know about your daily horoscope, watch Kismat Connection.

Advertisement
Advertisement