नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी का जन्म ज्ञषि के घर हुआ था इसलिए इन्हें कात्यायनी कहा जाता है. इनकी चार भुजाओं में अस्त्र, शस्त्र और कमल का फूल है. जानिए मां कात्यायनी की महिमा और अपना गुडलक.
Know about Maa katyayani puja Importance and how to get benifits during navatri day 6th.