सूर्य का किसी राशि विशेष पर भ्रमण करना संक्रांति कहलाता है. सूर्य हर महीने में राशि का परिवर्तन करता है, कुल मिलाकर साल में बारह संक्रांतियां होती है. इनमें से मकर संक्रांति और कर्क संक्रांति सर्वाधिक महत्वपूर्ण होती हैं. इस बार कर्क संक्रांति 16 जुलाई को होगी. सूर्य के इस राशि परिवर्तन में सूर्य के साथ मंगल और बुध भी आ जाएंगे.