scorecardresearch
 
Advertisement

किस्मत कनेक्शन: मन में क्यों आता है ईर्ष्या का भाव?

किस्मत कनेक्शन: मन में क्यों आता है ईर्ष्या का भाव?

किसी के प्रति हमारे मन में ईर्ष्या का भाव क्यों आ जाता है, क्यों किसी को देखकर हमें जलन होने लगती है. आज किस्मत कनेक्शन में हम आपको इसी ईर्ष्या के बारे में बता रहे हैं कि आखिर इसके लिए कौन से ग्रह जिम्मेदार होते हैं. साथ ही बता दें कि ईर्ष्या करना बुरी बात है और इससे आपकी सेहत को नुकसान हो सकता है. कार्यक्रम में राशिफल भी जान सकते हैं. हम गुडलक में बता रहे हैं कि अगर आप सोने से पहले हल्के गुनगुने पानी से हाथ-पैरों को धोकर सोएंगे तो नींद अच्छी आएगी.

Why do we feel jealousy for someone, why are we jealous of anyone? In today kismat connection, we are telling you about this jealousy. Also tells that which greh are responsible for it. Jealousy is a bad thing and it can harm your health. Horoscopes can also be learned in the program. We are telling in the todays good luck.

Advertisement
Advertisement