किस्मत कनेक्शन में आज आपको बताएंगे प्रशासनिक सेवा में ले जाने वाले ग्रह के बारे में. व्यक्ति की कुंडली में सूर्य की प्रधानता हो तो व्यक्ति के अंदर प्रशासन की इच्छा प्रबल होती है. मंगल का प्रभाव भी सेना या फोर्स की इच्छा पैदा करता है, बृहस्पति का प्रबल होना भी शासन का गुण पैदा करता है. 1,4 और 9 अंक वालों के अंदर शासन की काफी इच्छा देखी जाती है.