किस्मत कनेक्शन में आज बात होगी. वायु की राशियों के ज्योतिषीय महत्व के बारे में. वायु तत्व की तीन राशियां मानी जाती हैं-मिथुन, तुला और कुंभ, ये तीनों विस्तार और फैलाव की राशियां हैं. इन राशियों में आकर्षण अध्यात्म और ज्ञान काफी होता है, इनके लिए शनि महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.