किस्मत कनेक्शन में आज हम आपको बताएंगे अक्षय नवमी के पर्व के बारे में. अक्षय नवमी का पर्व आंवले से संबंध रखता है. इसी दिन कृष्ण ने कंस का वध भी किया था और धर्म की स्थापना की थी. आंवले को अमरता का फल भी कहा जाता है. इस दिन आंवले का सेवन करने से और आंवले के वृक्ष के नीचे भोजन करने से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है. इस दिन आंवले के वृक्ष के पास विशेष तरह की पूजा उपासना भी की जाती है. इस बार अक्षय नवमी 05 नवंबर को मनाई जाएगी.
In this episode of Kismat Connection, we will tell you about Akshay Navami. The festival of Akshay Navami is related to Aamla (gooseberry). On this day, Lord Krishna killed Kans. Eating food under gooseberry tree and eating gooseberry on this day brings good health. Watch the video for more detailed information.